हरदोई पुलिस की बड़ी कार्यवाही-शराब माफियाओं के प्लाट एवं कारें जब्त

हरदोई पुलिस की बड़ी कार्यवाही-शराब माफियाओं के प्लाट एवं कारें जब्त



हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अगुवाई में थाना टडियावां एवं बेनीगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान अंतर्जनपदीय गिरोह के अपमिश्रित शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 5000000 रुपए की कीमत के प्लाट एवं कारें जब्त की हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जल्द ही काली कमाई के द्वारा अर्जित की गई शराब माफियाओं की अन्य संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।




शुक्रवार को आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अगुवाई में जनपद की थाना टडियावां व थाना बेनीगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए वर्ष 2019 के सितंबर माह में जहरीली शराब बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी तकरीबन 5000000 रुपए की कीमत के प्लाट और कारों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के सितंबर माह में थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय शराब माफियाओं के गैंग का भंडाफोड़ किया गया था। इस दौरान की गई छापामार कार्यवाही में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में तैयार की गई जहरीली शराब व शराब की बोतलों के नकली रैपर व ढक्कन तथा खाली बोतलों की बरामदगी की गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में कुख्यात अंतर्जनपदीय गैंग के सरगना मुकेश अवस्थी थाना संडीला तथा उसके गिरोह के प्रेमचंद यादव, हरिओम रावत एवं विजय गुप्ता उर्फ छोटू लखनऊ तथा केशव यादव उन्नाव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में पुलिस द्वारा इन कुख्यात शराब तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। विवेचना के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना टडियावां द्वारा इनकी संपत्तियों को चिन्हित करते हुए उनकों जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शानदार काम करते हुए शराब माफियाओं पर प्रभावी शिकंजा कसने वाली अपनी तेजतर्रार पुलिस टीम को 25000 रूपयक के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि इस पूरे मामले में अभी गैंगस्टर एक्ट के तहत विवेचना जारी है। गिरफ्तार कर जेल भेजे गए गैंग के सदस्यों की अन्य संपत्तियों को भी चिन्हित करने हेतु पुलिस की कई विशेष टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही काली कमाई द्वारा अर्जित की गई शराब माफियाओं की संपत्तियों को कुर्क करते हुए उनकी कमर तोड़ी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top