1 माह में बड़ी कार्रवाई- सुपीरियर पुलिसिंग कर रहे SSP- अपराध हो रहा धड़ाम
मेरठ। आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी का मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से तबादला कर शासन ने उनके स्थान पर तेजतर्रार अफसरों में गिने जाने वाले साल 2013 बैच के आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण को 25 जून 2022 को पश्चिमी यूपी के प्रमुख जनपद मेरठ में एसएसपी के पद पर कार्यरत किया। शासन से तबादला सूची जारी होने के बाद आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण ने मेरठ एसएसपी के पद पर आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया था। यूं तो आईपीएस अफसर को मेरठ एसएसपी के पद पर कार्यभार संभाले हुए दो माह से अधिक हो गये हैं लेकिन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की जुलाई माह की सुपीरियर कार्यशैली पर पेश है खोजी न्यूज की खास रिपोर्ट...
जुलाई माह के यदि लेखा-जोखे को देखा जाये तो एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार बदमाशों के खिलाफ मुसलसल कड़ी कार्रवाई की है। मेरठ जनपद में भी कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना चुनौती रहता है। एसएसपी ने इस चुनौती को अपने ऊपर हावी ना होने दिया और कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया। एसएसपी ने एक माह के इस कार्यकाल में गैंगस्टरों की तकरीबन 135 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया। दो इलाकों में चल रहे जुआघर पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए महिला सहित विभिन्न जिलों के 78 आरोपियों को दबोचा। इसके अलावा भी उनके द्वारा बदमाशों के खिलाफ कई बड़ी-बड़ी कार्रवाई की गई है।
आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण का जन्म उत्तराखंड के जनपद पौड़ी में राजपूत परिवार में हुआ था। रोहित सिंह सजवाण के पिता का नाम राजेन्द्र सिंह सजवाण है। उनके पिता उत्तराखंड के ही जनपद नई टिहरी में उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं। रोहित सिंह साजवाण तीन भाई हैं, जिसमें वह सबसे बड़े हैं। रोहित सिंह सजवाण की स्कूली शिक्षा नैनीताल के सरस्वती स्कूल में पूर्ण हुई। उन्होंने वर्ष 2009 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखा से बीटेक की डिग्री हासिल की।
बीटेक पूरी होने के बाद रोहित सिंह सजवाण का परमाणु ऊर्जा आयोग के अधीन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में सलेक्शन हो गया था परंतु रोहित सिंह सजवाण आईपीएस अफसर बनने के लिये यूपीएससी की परीक्षा को क्लीयर करने हेतु तैयारी में जुट गये थे। रोहित सिंह सजवाण ने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा को पासआउट कर 218वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद वह साल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी बन गये। आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण को हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान कई बार सम्मानित किया गया। एक बार इन आईपीएस अफसर को राजनाथ सिंह द्वारा भी सम्मान दिया गया।
आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद और लखनऊ में एसपी सिटी रहे। इसके बाद आईपीएस अफसर को पहले कप्तान के रूप में महाराजगंज जिले की कमान शासन ने उनके हाथो में सौंपी। इसके बाद आईपीएस अफसर का शासन ने महाराजगंज से तबादला कर उन्हें जनपद बरेली का एसएसपी बनाया। अब शासन ने उन्हें पश्चिमी यूपी के अत्यंत महत्वपूर्ण जिले मेरठ में एसएसपी के पद पर कार्यरत किया है। अब आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण मेरठ के एसएसपी के रूप में कार्य कर रहे हैं। आईपीएस अफसर को बरेली की पेास्टिंग के दौरान स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर डीजीपी सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था।
मेरठ में चार्ज संभालते ही आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण ने स्पष्ट शब्दों में हुक्म दे दिया था कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, भ्रष्टाचारियों की बख्शीश नहीं होगी। अगर कोई अपराध को बढ़ावा देगा या अपराध करेगा तो वह अपने ठिकाने जेल में जाने के लिये तैयार हो जाये।
एसएसपी का गैंगस्टरों पर बड़ा एक्शन- करीब 135 करोड़ की सम्पत्ति की जब्त
मेरठ पुलिस ने गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए बसपा सरकार मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की करीब 125 करोड़ रूपये, सोतीगंज के कबाड़ी अज्जू उर्फ अजरूद्दीन की 1.80 करोड़ रूपये, गैंगस्टर और भू-माफिया यशपाल तोमर की पांच करोड़ रूपये, नशे के बड़े सौदागार तस्लीम का एक करोड़ रूपये का प्लॉट व दो करोड़ रूपये की तीन दुकानों को जब्त किया।
पेट्रोल पंप के मैनेजरों से हुई सात लाख की लूट का राजफाश
थाना कंकरखेड़ा इलाके के दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के मैनेजर योगेन्द्र व उसके साथी से दो बाइक सवारों ने हथियार के बल पर सात लाख रूपये की लूट की थी। आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवाण को आते ही मिली चुनोती को स्वीकारते हुए अल्प समय में ही घटना का राजफाश कर तीन छात्रों को अरेस्ट किया। पुलिस ने उनके पास से 3.36 लाख की नकदी सहित बाइक बरामद की।
मुठभेड़ में गैंग के 13 सदस्य अरेस्ट- पांच करोड़ का तार सहित लाखों रूपये बरामद
थाना कंकरखेड़ा और एसजोजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के जंगेठी स्थित वेयर हाउस में डाका डालने वाले एक गंग के 13 सदस्यों को अरेस्ट किया है। इनमें से तीन बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़े हुए। पुलिस ने उनके पास से 80 क्विंटल तार जिसकी कीमत 5.20 करोड़ रूपये, 3.76 लाख की नकदी, दो बोलेरो पिकअप, एक वैगनआर, एक टाटा मैजिक और बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया।
विभिन्न कम्पनी के 11 लाख के डुप्लीकेट शूज बरामद- व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा
थाना लालकुर्ती पुलिस ने पैठ बाजार में छापेमार कार्रवाई करते हुए नाइक और एडीडास कम्पनी के डुप्लीकेट हजारों जोड़ी जूते बरामद किये। बरामद किये गये जूतों की कीमत 11 लाख रूपये बताई गई। पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट में आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए मामला दर्ज किया।
कार व टैंकर में ले जा रहे 20 लाख का गांजा सहित पकड़े तस्कर
थाना सरधना पुलिस ने अंतर्राज्यीय समूह का राजफाश करते हुए तीन गांजा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से 20 लाख रूपये की कीमत का गांजा बरामद किया। तस्करी में शामिल कैंटर व एक कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
53 लाख रूपये की गड्डियां सहित गैंग दबोचा- एक आरोपी होमगार्ड की वर्दी पहनकर देता था दबिश
थाना लिसाढ़ीगेट पुलिस और एसओजी टीम ने नकली नोट बताकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए 6 आरोपियों को दबोचा। इस गिरोह ने 15 हजार रूपये से 53 लाख रूपये की गड्डियां बना ली थी और इसके बाद वह ठगी करते थे। गिरोह में शामिल एक व्यक्ति होमगार्ड की ड्रेस पहनकर डील के दौरान दबिश देने का ड्रामा करता था और अन्य साथी गड्डियों के खरीदने वाले की रकम को हड़प लेते थे।
चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश- 10 लाख के जेवर बरामद
थाना कंकरहेडा पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट किया, जिनके पास से 10 लाख रूपये के जेवर, 53 हजार की नकदी, दो बाइक सहित अवैध असलहा बरामद किया।
शिवभक्तों की सेवा में जुटे रहे सजवाण- कप्तान बारिकी से जानते रहे सुरक्षा व्यवस्था का हाल
कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना मेरठ पुलिस-प्रशासन के लिये भी एक चुनौती से कम नहीं होती है। इस जिले से भी बहुत कांवडिए जल लेकर अपनी मंजिल की ओर जाते हैं। एसएसपी ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये दिन-रात मेहनत की और इस त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया। एसएसपी ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये एक हजार से अधिक कैमरे लगवाये, शहर को 22 जोन और 62 सेक्टर में बांटा, सुरक्षा के लिये 6 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा एटीएस, पीएसी और आरएएफ की टीमें तैनात की गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण हर दिन कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुसलसल जायजा लेते रहे और कावंड़ यात्रियों से उनका हाल चाल जानते रहे। एसएसपी और उनकी टीम ड्रोन कैमरों से भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही थी।
10 लड़कियों सहित दबोचें 78 आरोपी- दर्जनों गाड़ियां और मोबाइल सहित लाखों रूपये बरामद
एसओजी टीम ने सूचना मिलने के बाद एक रिसोर्ट में चल रहे कैसीनो पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 नेपाल, 3 दिल्ली की लड़कियों सहित 43 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये युवक विभिन्न जिलों के निवासी हैं। छापेमारी कार्रवाई के वक्त उनके पास से 7.58 लाख रूपये, 51 मोबाइल, विभिन्न कंपनी की 12 गाड़ियां सहित अन्य सामान बरामद किया। इसके अलावा थाना लिसाढ़ी गेट पुलिस ने इत्तेफाकनगर में चल रहे जुआ घर पर छापेमारी करते हुए महिला सहित 35 सटारियों को अरेस्ट किया। उनके पास से एक लाख रूपये सहित 35 मोबाइल बरामद किये।