बड़ी कार्रवाई- मनी लांड्रिंग केस में IAS अफसर गिरफ्तार

बड़ी कार्रवाई- मनी लांड्रिंग केस में IAS अफसर गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आईएएस अफसर रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत में पेश की गई अफसर की अब 14 दिन की रिमांड मांगी गई है।


शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग मामले में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की आईएएस अफसर रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार 21 जुलाई की देर रात तक प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा आईएएस अफसर रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर छापामार कार्रवाई अंजाम दी गई थी।


छापामार कार्यवाही के दौरान मिले अहम सबूतों के आधार पर आईएएस अफसर की ईडी द्वारा आज शनिवार को गिरफ्तारी की गई है। छापे में मिले अहम सबूतों के मुताबिक आईएएस अफसर रानू साहू करोड़ों के हेरफेर में शामिल थी। फिलहाल रायपुर की अदालत में पेश की गई आईएएस अफसर का प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों का रिमांड मांगा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों की ओर से अभी फिलहाल इस मामले में जांच का कार्य जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top