बड़ी कार्रवाई-गैंगस्टर अनुज बरखा की 60 लाख की संपत्ति कुर्क
बागपत। उत्तर प्रदेश से अपराधों का खात्मा करने के लिए अपराधियों पर कसी जा रही लगाम की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए बड़ौत कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर अनुज बरखा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके तीन मकानों को कुर्क करने के बाद सील कर दिया। सील लगाए गए मकानों की कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है।
मंगलवार को सीओ आलोक सिंह एवं एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र की देखरेख में बड़ौत कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए गांव वाजिदपुर निवासी पूर्व प्रधान पति गैंगस्टर अनुज बरखा पर अपना शिकंजा कसते हुए उसके तीन मकानों को कुर्क करने के बाद सील कर दिया। पुलिस द्वारा सील किए गए तीनों मकानों की कीमत लगभग 60 लाख रूपये आंकी गई है।
सीओ आलोक सिंह व एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र की देखरेख में पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत की गई है। जिसमें आरोपी गैंगस्टर अनुज बरखा ने अनुचित ढंग से धन अर्जित कर भूमि पर मकान निर्माण, विस्तारीकरण और सौंदर्यकरण किया गया है। गौरतलब है की गैंगस्टर अनुज बरखा माफिया सरगना योगेश भदौड़ा का ममेरा भाई है और वह अपने मामा से अलग स्वयं का अपना गिरोह चलाता है। गैंगस्टर अनुज बरखा के खिलाफ हत्या, रंगदारी और अपहरण आदि के लगभग 30 मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। गौरतलब है कि अनुज बरखा की पत्नी गांव वाजिदपुर की प्रधान भी रही है। कुर्की की कार्यवाही के दौरान गांव में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।