UP में पहली बार बड़ी कार्यवाही- 49 बाइकों के साथ पकड़ा स्टंटबाज गैंग
कानपुर। उत्तर प्रदेश में स्टंटबाजी करते हुए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले स्टंटबाजों के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्यवाही अंजाम दी गई है। 49 बाईको के साथ गिरफ्तार किए गए एयरविंग, हॉलीवुड एवं ईगल गैंग के स्टंटबाज मुकाबले के लिए गंगा बैराज पर स्टंटबाजी करने के लिए पहुंचे थे।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार की देर रात गंगा बैराज पर स्टंट करने के लिए पहुंचे युवकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस के दावे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पहली बार एक साथ 49 स्टंटबाजों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े स्टंटबाजों से की गई पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए एयरविंग, हॉलीवुड और ईगल गैंग के यह स्टंटबाज स्टंट बाजी के मुकाबले के लिए गंगा बैराज पर अपने कारनामे दिखाने के लिए पहुंचे थे।
पकड़े गए स्टंटबाजों ने पुलिस अफसरों को पूछताछ में अपने गैंग के नाम बताते हुए खुलासा किया है कि सभी ने अपने-अपने गैंग के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट भी बना रखे हैं।
उन्होंने बताया है कि स्टंटबाजी के दौरान वह अलग-अलग तरीके से वीडियो बनाने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि पकड़े गए टीनएजर्स स्टंटबाज शर्त लगाकर गंगा बैराज पर अपनी स्टंट बाजी के कारनामे दिखाते हैं।
इस स्टंटबाजी में हाथ जोड़कर बाइक चलाना, एक पहिए पर बाइक दौड़ाना, खड़ी गाड़ी में ब्रेक लगाकर सड़क पर गोला बनाना और कई अन्य तरह से यह स्टंट बाज अपनी स्टंटबाजी के कारनामे दिखाते हैं। इस दौरान जो भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है उस गैंग को ही प्रतियोगिता का विजेता घोषित करते हुए पहले से निर्धारित इनाम भी दिया जाता है।
पकड़े गए स्टंटबाजों को पुलिस ने सिर्फ चालानी कार्रवाई के साथ ही नहीं छोड़ा है, बल्कि स्टंटबाजों से गंगा बैराज पर बीच सड़क में शपथ दिलाई गई है कि हम शपथ लेते हैं कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे, शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलाएंगे, हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक पर चलेंगे, 18 साल से कम उम्र वाले अब दोबारा गाड़ी नहीं चलाएंगे और स्पीड लिमिट कभी क्रॉस नहीं करेंगे।
सभी स्टंटबाजों पर 125000 रुपए का जुर्माना करके छोड़ा गया है।