बडी कार्यवाही- कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल का कारण बना डीजे जब्त
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2023 के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर पुलिस और आम जनमानस के लिए एक बड़े सिरदर्द का कारण बने डीजे को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है। कांवड़ यात्रा के दौरान तेज आवाज में बजते हुए चलने वाले डीजे को लेकर की गई पुलिस की इस कार्यवाही से अब बिना सोचे समझे बेतहाशा ऊंचाई तक डीजे लेकर चलने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को जनपद की थाना छपार पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुुुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मेरठ जनपद के कस्बा सरधना में दबिश देते हुए न्यू बालाजी डीजे साउंड सिस्टम के उस डीजे को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसकी वजह से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान रामपुर तिराहे पर एक बड़ा बवाल होते होते रह गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने सहयोगी अफसरों के साथ सूझबूझ से काम लेते हुए मामले को शांत कर कांवडियों को आगे के लिए चलता कर दिया था।
घटनाक्रम के मुताबिक न्यू बालाजी डी0जे0 साऊड सरधना कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ द्वारा रामपुर तिराहा, थाना छपार, पर कांवड यात्रा के दौरान निर्धारित किये गये मानकों के विपरित लम्बाई चौडाई से काफी बडा डीजे लाया गया था, करीव 03 घण्टे तक रामपुर तिराहे पर जाम लगाकर डीजे तेज अवाज में बजाया गया था तथा हठधर्मी दिखाते हुए आमजन पर डी0जे0 चढाने का प्रयास किया गया था, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहंुचे उच्चाधिकारियों द्वारा काफी समझाने के उपरान्त भी कांवडियें नहीं माने, जिस कारण करीब तीन घण्टे तक मार्ग अवरूद्ध रहा और इससे हाईवे पर काफी लम्बा जाम लग गया था। अत्यधिक कानफोडू तेज आवाज में बजाये जा रहे डीजे के कारण आमजन व हरिद्वार से पदयात्रा करते हुए पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे अन्य कांवडियो में रोष पैदा हो गया था।
तेज आवाज में बजाये जा रहे बेतहाशा ऊंचाई के डीजे से लम्बा जाम लगने के कारण जाम में फंसे एम्बुलेंस, अन्य वाहन, महिला, बच्चे एवं बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति जिनमें कुछ को उपचार हेतू दिल्ली, मेरठ आदि स्थानों पर जाना था। वह काफी परेशान हो गये थे। जब काफी समय तक जाम नहीं खुला तो आमजन व बच्चे महिलाएं व बीमार व्यक्तियों के परिजन व मरीज गाडियों को रोड पर छोडकर पैदल- पैदल ही जाने लगे थे तथा महिला वच्चे व बुजुर्ग जूते चपप्ल छोड छोडकर भागने लगे। डीजे की वजह से लगे जाम की वजह से मौके पर पूरी तरह से अफरा तफरी का महौल पैदा हो गया और आमजन व मरीजों के परिजन परेशान होकर चीख पुकार करने लगे थे, जिस से भय का माहौल पैदा हो गया। बुधवार को थाना छपार पुलिस ने बवाल का कारण बने इस डीजे को सरधना में दबिश देकर अपने कब्जे में ले लिया है।