पूर्व एमएलए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई- करीब 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क
भदोही। पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से पूर्व एमएलए विजय मिश्रा और उसके करीबियों के ऊपर कसे जा रहे शिकंजे के अंतर्गत गैंगस्टर के तहत विजय मिश्रा और उसके परिजनों के नाम दर्ज तकरीबन 11 करोड रूपये की कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आपराधिक कृत्यों के माध्यम से अर्जित किए गए धन से मिर्जापुर जनपद में यह जमीन खरीद की गई थी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी की ओर से दिए गए एक बड़े आदेश के अंतर्गत विजय मिश्रा के परिजनों के नाम पर दर्ज 10 करोड 92 लाख रूपये कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया है। विभिन्न मामलों में जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों के खिलाफ दिए गए इस आदेश से अब अनैतिक कृत्यों के जरिए अकूत धन संपत्ति इकट्ठा कर रहे बाहुबलियों एवं अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर बाहुबली विजय मिश्रा और उसके करीबियों की खिलाफ की जा रही ताबडतोड कार्यवाही अंर्तगत अभी तक बाहुबली और उसके परिजनों के नाम से दर्ज विभिन्न संपत्तियों को अभी तक कुर्क किया जा चुका है।