बीड़ी जलाईले- पहली बार बैठा विमान में लगाए सूटटे- उतरते ही गिरफ्तार
नई दिल्ली। पहली बार फ्लाइट में यात्रा कर रहे व्यक्ति को जब सिगरेट की तलब लगी तो उसने इत्मीनान के साथ बीड़ी जलाईले गाना गुनगुनाते हुए बीड़ी में आग लगाई और उसमें सूटटे मारने लगा। विमान में यात्रा कर रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ करने वाले यात्री को फ्लाइट के लैंड होते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल अकाशा एयरलाइन की फ्लाइट अहमदाबाद से चलकर बेंगलुरु जा रही थी। विमान के भीतर राजस्थान के पाली जनपद के मारवाड़ का रहने वाला एम प्रवीण कुमार भी सवार हुआ था। पहली बार फ्लाइट में यात्रा कर रहे प्रवीण कुमार को विमान के नियमों के बारे में समुचित जानकारी नहीं थी।
लिहाजा जब उसे बीड़ी पीने की तलब लगी तो प्रवीण कुमार ने इत्मीनान के साथ जेब में पड़ी बीड़ी का बंडल निकाला और उसे मुंह में दबाकर माचिस से सुलगाकर आराम से सूट्टे लगाने लगा। विमान के भीतर जैसे ही बीड़ी का धुआं फैला वैसे ही क्रू मेंबर के साथ यात्रियों में भी बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही विमान में लैंड किया तो पहले से ही सजग पुलिस ने बीड़ी में सूटटे मारने वाले प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह कारोबार के सिलसिले में पहली बार उड़ान भर रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान बीड़ी का पता लगाने में विफल रहना भी सुरक्षा अधिकारियों की गंभीर चूक है। चैकिंग के दौरान सिगरेट या बीड़ी का आसानी से पता चल जाता है। विमान में सवार यात्री के पास बीडी होना इस बात का प्रमाण है कि यात्री की इत्मीनान के साथ तलाशी नहीं ली गई है।