सांसद के इलाके में मंत्रोच्चारण के बीच पुलिस चौकी का भूमि पूजन

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद के मकान से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर एक नई पुलिस चौकी के निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। मुस्लिम कन्या के हाथों पुलिस चौकी के निर्माण की पहली ईंट रखवाई गई है।
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में एक और पुलिस चौकी के निर्माण का काम शुरू किया गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान से केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थापित की जा रही नई पुलिस चौकी के भूमि पूजन के काम को संपन्न कराने के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा मुस्लिम कन्या इनाया के हाथों पुलिस चौकी निर्माण की पहली ईट रखवाई गई है।
इस मौके पर एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह एवं चौकी इंचार्ज नियुक्त किए गए शाह फैसल ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करने के बाद पुलिस चौकी के निर्माण का काम शुरू कराया है।