MLA पर जानलेवा हमला मामले में भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार

MLA पर जानलेवा हमला मामले में भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार

रायबरेली। अर्जुन पासी हत्याकांड के विरोध में धरना देने के दौरान विधायक के ऊपर किए गए जानलेवा हमला करने के आरोपी भीम आर्मी संगठन की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

रविवार को रायबरेली पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया गांव में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड के विरोध में दिए जा रहे धरने के दौरान सालोन विधायक के ऊपर किए गए जानलेवा हम लेकर मामले में फरार चल रहे भीम आर्मी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर की गई है जब अर्जुन पासी हत्याकांड में वांछित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ता 2 सितंबर दिन सोमवार को धरना देने की तैयारी करने में जुटे हुए थे।

2 सितंबर दिन सोमवार को किए जाने वाले धरने से पहले हुए धरने की अगवाई एमएलए के ऊपर हमला करने के आरोप में आज गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी की युवा इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने की थी। जिसकी प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top