भीम आर्मी चीफ के हमलावर गिरफ्तार- कर रहे थे सरेंडर की तैयारी

सहारनपुर। भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हमला करने वाले चार युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए चंद्रशेखर के हमलावर अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे थे।
शनिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद में बुधवार को भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार युवकों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने की जानकारी मिल रही है।

पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी हरियाणा के अंबाला से की गई है, जहां चारों हमलावर अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इन हमलावरों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दबिश देकर अंबाला से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तार किए गए 4 लोगों में से तीन हमलावर लविश,आकाश और पोपट देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम रणखंडी के रहने वाले हैं, जिनमें क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखने वाला एक हमलावर लविश उत्तराखंड में जेलर पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार हो चुका है जो तकरीबन 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था।
अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार पर फायरिंग की थी, जिसमें से हमलावरों की एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई थी। घायल हुए चंद्रशेखर आजाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो बृहस्पतिवार को ही अस्पताल से निकल कर बाहर आए हैं। इस मामले में पुलिस ने घटना के अगले दिन ही हमलावरों की गाड़ी को घटनास्थल से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया था। भीम आर्मी चीफ के ऊपर हुए हमले के बाद राजनैतिक दलों के प्रदेश सरकार पर हमले बढ़ गए थे। बयान बाजी में प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में फेल बताया गया था।