गजब-बारिश के लिये भगवान इंद्र को घसीटने थाने पहुंची भाकियू-दी यह दलील

हमीरपुर। कई दिनों तक लगातार हुई बरसात के लिए भगवान इंद्र को दोषी बताते हुए भारतीय किसान यूनियन टी ग्रुप अब उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पहुंची है। मिली शिकायत के बाद पुलिस भी बुरी तरह से पशोपेश में पड़ गई है।
दरअसल पिछले कई दिनों तक लगातार हुई बारिश ने जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त करके रख दिया था। बारिश की चपेट में आकर किसानों द्वारा खेतों में बोई गई फसल तकरीबन नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा प्रदेशभर की सड़कों की हालत भी बारिश ने इतनी बुरी तरह से पतली कर दी है कि उत्पन्न हुए गड्ढों की वजह से अब यह सड़कें आराम से चलने लायक नहीं रही है। हमीरपुर में भारतीय किसान यूनियन टी ग्रुप के ब्लॉक अध्यक्ष ने खेतों में किसानों की फसलों के नुकसान के लिए भगवान इंद्र को जिम्मेदार माना है। भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष का कहना है कि यदि ज्यादा बरसात नहीं हुई होती तो किसानों को भारी नुकसान झेलने को मजबूर नहीं होना पड़ता।
बस इसी बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन टी ग्रुप के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजकिशोर लोधी ने थाने में तहरीर देकर भगवान इंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से दी गई तहरीर के बाद रांठ थाना पुलिस भी अब बुरी तरह से पशोपेश में फंस गई है। रांठ थाने का कार्यभार देख रहे सीओ ट्रेनिंग राजेश कमल ने भाकियू टी ग्रुप की ओर से थाने में भगवान इंद्र के खिलाफ तहरीर दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस बाबत पुलिस द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।