भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियानः AHTU ने दो बच्चों का किया रेस्क्यू
रामपुर। प्रदेश में चलाये जा रहे भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत आज एएचटीयू ने दो बच्चों का रेस्क्यू करते हुए उन्हें भीख मांगने के धंधे से मुक्ति दिलाई। सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा भिक्षावृत्ति के धंधे में शामिल न रहे और सभी को शिक्षा का उजियारा मिले, इसी के तहत प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है।
भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीम उन मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है, जिन बस्तियों के बच्चे भीख मांगने में प्रवृत्त हैं। टीमों द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि वे बच्चों को भीख मांगने के लिए विवश न करें, वरन उन्हें शिक्षा की ओर लेकर चलें, जिससे उनका भविष्य बेहतर बन सके। इसी कड़ी में रामपुर में भी विगत 26 दिसम्बर से 15 दिवसीय भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। रामपुर एसपी शगुन गौतम के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) अरूण कुमार के निर्देशन में अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत आज एएचटीयू रामपुर ने दो बालकों का रेस्क्यू किया। वसीम उम्र लगभग 9 वर्ष तथा फहीम उम्र करीब 8 वर्ष को टीम ने भीख मांगने से बचाया। भिक्षावृत्ति के धंधे से बच्चों को निकाला जा सके और उनके जीवन में शिक्षा के उजियारे को फैलाने के लिए ही प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएचटीयू ने आज दो बच्चों का भीख मांगने से बचाव कर सराहनीय कार्य किया। रेस्क्यू करने वालों में एएचटीयू/एसजेपीयू प्रभारी विनोद कुमार वर्धन, रामनिवास शर्मा, विक्रम कुमार, लवलेश कुमार, कांस्टेबिल रामेन्द्र सिंह, रूचि चौहान शामिल रहे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग