बारात से पहले शादी के खर्च के पैसों के लिए दूल्हा पहुंचा एटीएम काटने

फिरोजाबाद। परिवार में चल रही शादी की तैयारियों में पैसों की खर्च की पूर्ति के लिए दूल्हा एटीएम काटने के लिए पहुंच गया। दो लाख रुपए के इंतजाम के लिए एटीएम काटने गया दूल्हा पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। उधर बाराती तैयार होकर दूल्हे के घर पहुंच चुके थे लेकिन जैसे ही दूल्हे के जेल रवाना होने की जानकारी मिली तो शादी की तैयारियां जहां की तहां थमी रह गई।
दरअसल सुहाग नगरी की पाश कॉलोनी ऑर्किड ग्रीन के ट्विन टावर में रहने वाले आकाश गुप्ता पुत्र अशोक कुमार की शादी दिल्ली के नारायण नगर की रहने वाली सोनाली से शादी डॉट कॉम के माध्यम से तय हुई थी। विप्रो मेडिसन कंपनी में काम करने वाली युवती से शादी की घर में तैयारियां चल रही थी। उधर न्योता देकर बुलाएं गए बाराती भी तैयार होकर बारात में चलने की तैयारियों में लगे हुए थे।
इसी दौरान शादी में खर्च के रुपयों की पूर्ति के लिए दूल्हा बाइक पर गैस कटर आदि साजो सामान लादकर एक एटीएम को काटने के लिए पहुंच गया। दुर्भाग्य से उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए आकाश को थाने ले गई और लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया।
उधर दुल्हन के घर जाने को बारात तैयार थी, जैसे ही दूल्हे के लॉकअप में पहुंचने का पता चला तो चारों तरफ अफरा-तफरी सी फैल गई। बताया जाता है कि आकाश ने रुपयों के इंतजाम के लिए इससे पहले भी कई मर्तबा अन्य एटीएम काटने की कोशिश की थी, लेकिन हर बार उसे विफलता ही हाथ लगी थी।म एटीएम काटने की योजना से पहले उसने कई बार यूट्यूब पर सर्च करते हुए इसका खाका तैयार किया था।