जंगल में गो मांस की मंडी- पूरा थाना लाइन हाजिर- मचा हड़कंप

जंगल में गो मांस की मंडी- पूरा थाना लाइन हाजिर- मचा हड़कंप

अलवर। गो तस्करी और गोकशी का मामला सामने आने के बाद अफसरों की निगरानी में पुलिस द्वारा जंगलों में की गई छापा मार कार्यवाही के दौरान जब गाय की हड्डियां मिली तो मामला सामने आने के बाद आईजी द्वारा किशनगढ़ बास थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

दरअसल अलवर में किए गए स्टिंग ऑपरेशन के जरिए गो तस्करी और गोकशी का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा जंगलों में छापा मार कार्यवाही की गई थी। रविवार को की गई इस छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीमों को जब किशनगढ़ बांस क्षेत्र के रांड गिडावाड़ा में पहुंचने पर गाय की हड्डियां मिली तो मामला सामने आने के बाद गोमांस की मंडी लगाने वाले तस्कर वहां से फरार हो चुके थे। जयपुर रेंज के आईजी उमेश चंद्र दत्ता और खैरथल तिजारा पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी, जंगल में की गई जांच पड़ताल के दौरान गोवंश के अवशेष वहां पर देख आईजी और पुलिस अधीक्षक भी भौचक्का खड़े रह गए थे।

गो तस्करी और गोकशी का मामला सामने आने के बाद जयपुर रेंज के डीआईजी उमेश चंद्र दत्ता द्वारा किशनगढ़ बास थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। स्टिंग ऑपरेशन में तस्कर खुलेआम गाय का मांस होम डिलीवरी करने तक की बात कह रहे थे। खैरथल तिजारा पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया है कि गो तस्करी एवं गोकशी के मामले को लेकर 20-25 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। बीहड़ में इन लोगों की तलाश की गई लेकिन वह मौके से भागने में कामयाब रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top