बने आईबी अधिकारी- होटल में पहुंचकर लूट ली रकम- 4 पहुंचे बड़ेघर

बने आईबी अधिकारी- होटल में पहुंचकर लूट ली रकम- 4 पहुंचे बड़ेघर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नाका इलाके से खुद को आईबी के अधिकारी बताकर में एक होटल में ठहरे लोगों से विदेशी मुद्रा आदि लूटकर ले जाने वाले गिरोह के चार बदमाशों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल के रहने वाले सुनील कुमार टचापुल्ली उनीचकन अपने तीन साथियों के साथ यहां एक होटल में ठहरे थे। बुधवार को करीब दस बजे उनके कमरे में चेकिंग के नाम पर खुद को आईबी अधिकारी बताकर फर्जी आई कार्ड दिखाकर उनके 7650 डालर, 3150 यूरो के अलावा 5180 रुपये, दो पासपोर्ट,वीजा आदि लूटकर ले गये थे।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सुनील कुमार ने हाजा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ पुलिस ने आज सीएमएस स्कूल के पीछे पावर हाऊस के पास से चारो आरोपियों दिल्ली महिपालपुर निवासी आशीष सिंधिया, महिपालपुर दिल्ली निवासी शकील अहमद, छतरपुर निवासी ललित कुमार और भीलवाड़ा राजस्थान निवासी बलराम सैन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई विदेशी मुद्रा,पासपोर्ट, वीजा सहित नकदी के अलावा लूट में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top