बना परिचित और साइबर ठग ले उड़ा तकरीबन 1लाख- सहारा बनी पुलिस
खतौली। परिचित बनकर साइबर ठग ने इधर उधर की बात बताते हुए महिला के खाते से फोन पे के माध्यम से तकरीबन एक लाख रुपए की भारी-भरकम धनराशि उड़ा ली। पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी ने संबंधित बैंक और यूपीआई कंपनी के माध्यम से समूची धनराशि अब पीड़िता के खाते में वापिस करा दी है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में साइबर ठगों के खिलाफ काम कर रही खतौली कोतवाली की साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी को कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी राजकुमार की पत्नी सविता देवी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि साइबर ठग ने परिचित बनकर उससे इधर-उधर की बातचीत की और विश्वास में लेने के बाद फोन पे के माध्यम से उसके बैंक खाते से 97589 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। इस मामले का महिला को उस समय पता चला जब उसके खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में काम कर रही साइबर हेल्प टीम के प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले से फोन पे एवं संबंधित बैंक को अवगत कराया। बैंक और यूपीआई कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के उपरांत पीड़िता के खाते से निकाले गए सभी रुपए वापस हो गए। अब पीड़िता ने रुपए वापस आने के बाद साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी और उनकी समूची टीम का धन्यवाद अदा किया है।