CM का विशेष अधिकारी बन-कैदियों के मुलाकातियों के लिए मांगा VIP ट्रीटमेंट'
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री का विशेष अधिकारी बनकर कैदियों से मुलाकातियों के लिए 'वीआईपी ट्रीटमेंट' मांगने का एक मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस संदर्भ में दो मुलाकातियों को गिरफ्तार किया है और कैदियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
पंजाब के कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (जेल) रूप कुमार अरोड़ा के पास फोन आया था जिसमें सामने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री का विशेष अधिकारी डी एस सहगल बताया और कहा कि कुछ लोग जेल कैदियों भलिंदर सिंह से मिलने जा रहे हैं और उन्हें 'वीआईपी' ट्रीटमेंट दिया जाए। इसके बाद मंदीप कौर नाम की महिला का फोन भी रूप कुमार अरोड़ा काे आया और उन्होंने कहा कि वह भलिंदर सिंह से मिलने आ रही है और उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाए।
मंदीप ने कई बार आईजीपी को संदेश भी भेजे। संदेह होने पर रूप कुमार अरोड़ा ने हरकमलप्रीत सिंह खाख से यह जानकारी साझा की। खाख ने कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी से मामले की जांच करने को कहा जो जेल गये और मंदीप कौर व उसके पति कुलदीप कौर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा जेल परिसर में मोबाईल मिलने पर कैदी दिलप्रीत सिंह और भलिंदर सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया।
हरकमलप्रीत सिंह खाख ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
वार्ता