सावधान- मुजफ्फरनगर आ रहे हैं तो रखें ध्यान- नहीं तो होना पड़ेगा हलकान

सावधान- मुजफ्फरनगर आ रहे हैं तो रखें ध्यान- नहीं तो होना पड़ेगा हलकान

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की ओर से 10 फरवरी को जिला मुख्यालय पर बुलाई गई महापंचायत के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में आने जाने वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट की व्यवस्था की गई है। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंध कर दिया गया है। यात्रियों को लेकर आने जाने वाली बसें भी शहर में दाखिल नहीं हो सकेंगी।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया है कि 10 फरवरी दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला मुख्यालय के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किसान महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए आने जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। शहरी क्षेत्र में सूजडू चुंगी से लेकर सर्कुलर रोड होते हुए महावीर चौक तक के रास्ते पर हल्के एवं भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

शहर में आने वाले वाहन ए टू जेड एवं जानसठ रोड के माध्यम से शहर की ओर महावीर चौक आने वाले वाहन टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक से होते हुए भोपा पुल की तरफ जाएंगे। रोडवेज बसों का संचालन शहर के भीतर स्थित बस स्टैंड के बजाय बाहरी इलाकों से होगा। मेरठ, बुढ़ाना और शामली की तरफ आने जाने वाली रोडवेज बसें वहलना चौक से संचालित की जाएंगी। बिजनौर, जानसठ एवं मीरापुर को आने जाने वाली बसों का संचालन जानसठ पुल बाईपास के नीचे से होगा। भोपा की तरफ जाने वाली बसें भोपा पुल बाईपास के नीचे से संचालित की जाएंगी। सहारनपुर एवं हरिद्वार की तरफ आने जाने वाली बसें रामपुर चौराहे से संचालित होंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top