ध्वजारोहण करने जा रहे बीडीओ की क्रेन ले गई जान- छाया मातम

ध्वजारोहण करने जा रहे बीडीओ की क्रेन ले गई जान- छाया मातम

गोंडा। 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्लॉक मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए जा रहे बीडीओ की रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई है। खंड विकास अधिकारी के निधन से प्रशासनिक अमले में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बृहस्पतिवार को गोंडा के कटरा ब्लॉक के बीडीओ राम प्रकाश मौर्य 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्लॉक मुख्यालय पर ध्वजारोहण करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में खंड विकास अधिकारी सड़क हादसे का शिकार होते हुए क्रेन की चपेट में आ गए।


क्रेन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। आसपास के लोग जब तक बीडीओ को इलाज के लिए अस्पताल ले जा पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीडीओ के सड़क हादसे में निधन की जानकारी जब ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंची तो प्रशासनिक अमले में मातम पसर गया है।


Next Story
epmty
epmty
Top