चेकिंग के दौरान पकड़ा गया प्रतिबंधित विदेशी सिगरेटो का जखीरा-2 अरेस्ट

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया प्रतिबंधित विदेशी सिगरेटो का जखीरा-2 अरेस्ट

हापुड। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना पिलखुवा एवं एसटीएफ नोएडा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान 10 टायरा ट्रक में लादकर ले जाई जा रही प्रतिबंधित विदेशी सिगरेटो का जखीरा बरामद किया है। जिसकी कीमत तकरीबन पौन करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है। सिगरेट ले जा रहे दो लोग भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं।

बुधवार को जनपद की थाना पिलखुवा एवं एसटीएफ नोएडा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एनएच-24 पर वासु फार्म के सामने चेकिंग अभियान के दौरान जांच के लिए रोके गए 10 टायरा ट्रक के भीतर से प्रतिबंधित सिगरेटो का जखीरा बरामद किया है। प्लास्टिक के 27 बोरो में असम से लादकर राजधानी दिल्ली ले जाई जा रही प्रतिबंधित विदेशी सिगरेटो की कीमत 75 लाख 80 हजार रुपये होना बताई गई है।

पुलिस ने इस सिलसिले में रवि गिरी पुत्र इंदर गिरी निवासी ग्राम ततारपुर थाना नखासा जनपद संभल तथा मुजम्मिल पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मिर्दवाडा जामा मस्जिद के पास कस्बा व थाना सिकंदराबाद को गिरफ्तार किया है। महज दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का भारी भरकम लाव-लश्कर पडा। जिनमें मुनीष प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक पिलखुआ, उपनिरीक्षक अक्षय परवीर कुमार त्यागी एसटीएफ नोएडा, एसटीएफ आरक्षी राजन कुमार, एसटीएफ आरक्षी अंकुर कुमार, एसटीएफ आरक्षी सुशील, एसटीएफ आरक्षी राहुल कुमार, एसटीएफ आरक्षी सुनील, पिलखुवा उपनिरीक्षक मनीष चौहान, पिलखुवा उप निरीक्षक विपिन कुमार, पिलखुवा हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल दिनेश कांस्टेबल, अरविंद कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top