जमानत माफिया गैंग का पर्दाफाश- तीन शातिर जालसाज गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी कागजातों के आधार पर जेल में निरुद्ध लोगों की जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर जालसाजों को अरेस्ट किया है।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार नगर व्योम बिंदल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सोविंद्र कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार की टीम ने फर्जी कागजातों के आधार पर जेल में निरुद्ध लोगों की जमानत करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन-चार साथियों को गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी में बताया है कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र की गाजावाली कच्ची सड़क निवासी सुनील पुत्र जयपाल तथा थाना सिखेड़ा के बेहड़ा अस्सा गांव के रहने वाले पुनीत पुत्र राम अवतार जो मौजूदा समय में थाना नई मंडी क्षेत्र के पचेंडा रोड अंकित बिहार में रह रहा है, मैं अधिवक्ता मसरूर पुत्र मार्ग के साथ मिलकर जलसा जी करते हुए कूटरचित फर्जी नाम एवं पते के दस्तावेज बनाकर थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 359/2023 धारा 379/411/420 भादवि व मु0अ0सं0-437/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त फिरोज पुत्र नासिर खाँ निवासी तल्हेड़ी चुंगी कस्बा व थाना देवबंद, सहारनपुर की जमानत करायी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं0- 89/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।
एसपी सिटी ने बताया है कि आज बुधवार को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को जानसठ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।