तिहाड जेल में बागपत के गैंगस्टर की हत्या-परिजनों का हंगामा
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान जनपद बागपत के गैंगस्टर अंकित गुर्जर के तौर पर की गई है। परिजनों ने जेल प्रशासन के ऊपर पीट-पीटकर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तिहाड़ जेल के बाहर जमकर हंगामा किया। इस बाबत परिवारजनों की ओर से हरिनगर थाने में तहरीर देकर शिकायत भी की गई है।
बागपत का रहने वाला अंकित गुर्जर राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में लूट और हत्या के कई मामलों में बंद था। उसे फिलहाल तिहाड़ जेल संख्या 3 की बैरक में रखा गया था। तकरीबन 1 साल से तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकित गुर्जर की बुधवार की सवेरे मौत हो गई। परिवारजनों को जब इस बात का पता चला तो वह रोते पीटते हुए तिहाड़ जेल पहुंचे और जेल प्रशासन के ऊपर अंकित गुर्जर की पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। परिवारजनों ने कहा है कि बीती 3 अगस्त की रात में जेल के कुछ अधिकारियों द्वारा अंकित गुर्जर की बेरहमी के साथ पिटाई की गई थी। उनका आरोप है कि जेल प्रशासन द्वारा अंकित गुर्जर से 100000 रूपये की मांग की जा रही थी। जिसे नहीं दिए जाने पर उसे बेरहमी के साथ पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। उधर जेल प्रशासन का कहना है कि अंकित गुर्जर सवेरे के समय मृत हालत में मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जेल प्रशासन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए अंकित गुर्जर के परिजनों ने जेल के बाहर इकट्ठा होकर जमकर प्रदर्शन किया और बाद में हरिनगर थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए इस मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले की जांच मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।