बुरे काम का बुरा नतीजा-मुठभेड़ में एक गिरफ्तार कई फरार

मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस बदमाशों पर निरंतर भारी पड़ रही है।लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए साथियों समेत जा रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी फरार होने में कामयाब रहे। बदमाशों से मुकाबला करते समय एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करती हुई घूम रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम एस गिल के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे एसआई धीरज सिंह व एसआई लेखराज सिंह को इस दौरान मुखबिर के माध्यम से बदमाशाो के आने की जानकारी हाथ लगी। उन्होने तुरंत ही अपनी टीम के साथ विज्ञाना नहर पटरी पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इसी दौरान सामने से आये बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एसआई धीरज सिंह व लेखराज सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों की एक गोली सिपाही इरफान को लगी। जिससे वह घायल हो गयाा । लेकिन पुलिस ने हौंसला खोए बगैर बदमाशों का मुकाबला जारी रखा।
इसी बीच एक बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश के अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने अपना नाम विकास पुत्र वेद प्रकाश निवासी बुढाना बताया है। बदमाश के कब्जे से एक बाइक, 315 का एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। कोतवाली लाकर जब गिरफ्तार किए गए बदमाश की कुंडली कंगाली गई तो उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज मिले। पुलिस ने घायल हुए कांस्टेबल और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।