बाबरी पुलिस ने पकड़ा पशु चोर- चोरी के माल समेत कार बरामद

बाबरी पुलिस ने पकड़ा पशु चोर- चोरी के माल समेत कार बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने पशु चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी के माल सहित कार बरामद की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी के दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

थाना बाबरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बन्तीखेड़ा चैकी के सामने से चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को दबोच लिया, जिसके कब्जे से पुलिस ने, चोरी के 2 बकरे, 1 बकरी, 1 चाक, घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो गाड़ी बरामद की है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम वसीम पुत्र बाबू निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर खुर्द जनपद मेरठ व फरार आरोपियों के नाम फैजान पुत्र जाहिद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर खुर्द जनपद मेरठ, गुज्जु पुत्र उम्मेद निवासी नगला भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 11 मई 2021 को वादी ताहिर पुत्र यामीन निवासी ग्राम भाज्जू थाना बाबरी जनपद शामली द्वाा दोपहर के समय मकान की मरम्मत के दौरान उसके घर के बाहर बंधे पशु ((त्रबकरे, बकरी) को अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी में डालकर चुरा ले जाने के संबंध में थाना बाबरी पर दिनांक 11 मई 2021 को लिखित तहरीर दी गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थाना बाबरी पुलिस को निर्देशित किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक विजय त्यागी, राजपाल सिंह, हैड कांस्टेबल जगमोहन शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top