27 प्रतिबंधित पशु को भरकर ले जा रहे 6 तस्करों को बाबरी पुलिस ने दबोचा

27 प्रतिबंधित पशु को भरकर ले जा रहे 6 तस्करों को बाबरी पुलिस ने दबोचा

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह की अगुवाई में थाना बाबरी पुलिस द्वारा कन्टेनर में 27 प्रतिबंधित पशु (कटरे छोटे व बडे) को भरकर ले जाते 06 तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरेापी के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे पशु क्रूरता की रोकथाम अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर से तिरपाल से ढककर 27 प्रतिबंधित पशु (कटरे छोटे व बडे) को ले जाते हुए 06 तस्कर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम नसरुदीन पुत्र आसखान निवासी ग्राम राजपुर कोकहुवान थाना फुनहाना जनपद नूह (हरियाणा),ख् शहजाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम राजपुर कोकहुवान थाना फुनहाना जनपद नूह (हरियाणा), जुनैद पुत्र महरदीन निवासी कैडी थाना बाबरी जनपद शामली, राजू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जनपद शामली, हारुन पुत्र राशिद निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जनपद शामली, शाहिद पुत्र साबुद्दीन निवासी मौहल्ला केतीपुर थाना बागपत जनपद बागपत बताया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामपाल सिंह, यूनूस खां, हैड कांस्टेबल सतीशचन्द, अजय कुमार, मयन कुमार, मौ0 शादाब शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top