पीडब्ल्यूडी की कब्जाई जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर- हटा अतिक्रमण

पीडब्ल्यूडी की कब्जाई जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर- हटा अतिक्रमण

मुजफ्फरनगर। लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों की जमीन पर कब्जा किए हुए बैठे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जानी शुरू हो गई है। पुरकाजी में लोक निर्माण विभाग की कब्जा की गई जमीन पर हुए अतिक्रमण को बाबा के बुलडोजर की सहायता से हटवाते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत एसडीएम सदर परमानंद झा द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुरकाजी में कब्जा की गई पीडब्ल्यूडी की जमीन को बुलडोजर की सहायता से मुक्त करा लिया गया है।


जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देशों के मुताबिक उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा की ओर से पुरकाजी में पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए क्षेत्रवासियों को नोटिस दिए गए थे। बृहस्पतिवार को दी गयी समय सीमा के पश्चात भी अतिक्रमण न हटाये जाने पर उपजिलाधिकारी सदर के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पी०डब्ल्यू०डी० विभाग की टीम द्वारा पुरकाजी से लक्सर रोड पर अतिक्रमण की गयी सरकारी भूमि का उचित चिन्हाकन करके भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।

इसी क्रम मे लगभग 100 बीघा भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव अमित कुमार प्रजापति की उपस्थिति मे खाली करवाया गया। लोक निर्माण विभाग की जमीन को कब्जामुक्त कराने वाला इस टीम मे पी०डब्ल्यू०डी० विभाग सहायक अभियंता रामसेवक सहित 04 इंजीनियरॉ एस०डी०ओ० व कनिष्ठ अभियंता एंव तहसील के संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top