मुजफ्फरनगर में चला बाबा का बुलडोजर- 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

मुजफ्फरनगर में चला बाबा का बुलडोजर- 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकड़ा में ग्रामीणों द्वारा जबरिया कब्जाई गई तकरीबन 20 करोड रुपए मूल्य की जमीन को प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स की सहायता से मुक्त करा लिया गया है। कब्जा किए हुए लोगों को पहले भी कई बार प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए जा चुके थे। लेकिन दबंग किस्म के लोग तालाब के ऊपर किए गए अवैध कब्जे को नहीं छोड़ रहे थे। बुलडोजर की सहायता से आज तालाब की करोड़ों रुपए की भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया है।

बृहस्पतिवार को एसडीएम सदर परमानंद झा एवं सीओ मंडी हिमांशु गौरव की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जिला मुख्यालय के गांव कूकड़ा में तालाब की 48.49 बीघा भूमि को बाबा के बुलडोजर की सहायता से कब्जा मुक्त करा लिया गया है। एसडीएम सदर ने कब्जा हटवाने की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भू माफिया व अतिक्रमणकारियों के लिए स्पष्ट निर्देश है कि सभी अतिक्रमण वाली जगह को मुक्त कराया जाए। उन्हीं के दिशा निर्देश पर आज 20 करोड रुपए की कीमत वाली सरकारी तालाब की जमीन को दर्जनों दबंगों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि सदर तहसील में 12 स्थानों को चिन्हित किया गया था। जिन पर कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया कि चिन्हित किये गये एक मामले में अभी कार्यवाही नहीं हुई है। जिसमे अपराधी की मृत्यु हो चुकी है। उसके वरिसो को अवगत करा दिया गया है वह भी इसके लिए तैयार है और वह खुद ही कब्जा हटा रहे हैं। एसडीएम सदर ने बताया कि कब्जा मुक्त करने के बाद तालाब का सौंदर्यकरण कराकर उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही के दौरान एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में सीओ नई मंडी, बीडीओ सदर ब्लाक, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top