कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ चला बाबा का बुलडोज़र

कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ चला बाबा का बुलडोज़र
  • whatsapp
  • Telegram

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ,आबकारी और थाना पुलिस की टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सोमवार को कड़ी कार्रवाई की और जमीन के नीचे टैंक बनाकर कच्ची शराब को रखने की व्यवस्था को बुलडोजर की मदद से नष्ट किया गया।

मऊरानीपुर जिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने बताया कि बसरिया डेरा पर अवैध शराब बनाये जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। इन शिकायतों की जांच थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर करायी गयी। शिकायतों के सही पाये जाने के बाद आज आबकारी विभाग, पुलिस विभाग की टीम के साथ मौके पर छापा मारा गया तो बड़ी मात्रा में जमीन के नीचे टैंक बनाकर शराब रखे जाने का पता चला। इसके बाद बुलडोजर की मदद से इस पूरी व्यवस्था को नष्ट कराया गया । इसके अलावा अवैध कच्ची शराब बनाने के साजोसामान और बड़ी मात्रा में लहन भी नष्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ की गयी इस कार्रवाई में आबकारी इंस्पेक्टर हर्ष बाबू के साथ तीन सिपाही इसके अलावा सीओ मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम और मऊरानीपुर थाना प्रभारी जे पी पाल तथा पुलिस बल शामिल रहे। जब टीम मौके पर पहुंची तो सभी लोग भाग चुके थे और वहां कुछ बच्चे ही थे । डेरा पर मौजूद बड़ी मात्रा में लहन नष्ट किया गया और जमीन के नीचे कच्ची शराब को छिपाने के लिए बनाये गये टैंकों को भी नष्ट कराया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top