दिखने लगा उप्र में बाबा बुलडोजर का असर - अपराधी करने लगे सरेंडर

दिखने लगा उप्र में बाबा बुलडोजर का असर - अपराधी करने लगे सरेंडर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गत 25 मार्च को दोबारा सत्तासीन होने पर अवैध कब्जों को ढहाने के लिये पिछली सरकार में चले बुलडोजर की रफ्तार इस बार और अधिक तेज हो गई है।


पिछले दो सप्ताह में प्रदेश के तमाम शहरी इलाकों में अवैध निर्माण कार्याें और कब्जों को ढहाने का सिलसिला शुरु होने के बाद भूमाफिया अपने कब्जे खुद हटाने लगे हैं। इतना ही नहीं पहले से फरार चल रहे वांछित अपराधियों के घरों पर भी बुलडोजर चलने का नतीजा रहा कि अब फरार अपराधी तत्व खुद पुलिस थानों में आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का दावा है कि 25 मार्च को योगी सरकार की वापसी के बाद प्रदेश में अब तक सौ से अधिक कुख्यात अपराधियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ढहाने के लिये बुलडोजर की वापसी हुयी है।


ज्ञात हो कि चुनाव से पहले ही योगी ने साफ कर दिया था कि दोबारा सरकार बनने पर बुलडोजर ओर अधिक तेजी से चलेगा। इसकी शुरुआत 15 मार्च को गोंडा और सहारनपुर से हो गयी थी। सरकार की ओर से दी गयी आधिकारिक जानककारी के मुताबिक गोंडा में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और सहारनपुर में एक दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया। इसके बाद 16 मार्च को शाहजहांपुर के कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ टुईया और सहारनपुर के 8 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने आत्मसममर्पण किया।


सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मेरठ में 2.5 लाख रुपये के इनामी बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो और उसके साथियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला। इसके बाद 30 मार्च को हरदोई में शराब माफिया की दो करोड़ रुपये की संपत्ति और बलरामपुर में अपराधियों की 6 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी।

सरकार का दावा है कि यह सिलसिला बदायूं में गैंगस्टर की 26 लाख रुपये की संपत्ति जब्त किये जाने के साथ अलीगढ़ और कासगंज में भी चला। इसके बाद खीरी में शातिर गैंगस्टर हनीफ खां की एक करोड़ 28 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क किये जाने के अलावा 3 अप्रैल को गोंडा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों ने बुलडोजर के भय सेे सरेंडर किया। इस बीच 4 अप्रैल को लखनऊ में मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी के घर बुलडोजर चला और बदायूं में शराब माफिया की लाखों की संपत्ति कुर्क हुयी।

पुलिस और राजस्व विभाग सहित अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार आने वाले समय में आपराधिक तत्वों के खिलाफ बुलडोजर की गति तेज होगी। सरकार की अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top