सराहनीय कार्यों का मिला इनाम-SSP हुए स्वर्ण चिन्ह से सम्मानित
मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में मनाए गए आजादी के अमृत महोत्सव के बीच पूरी शानो शौकत के साथ मनाए गए 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान एवं शौर्य के लिए स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया। एडीजी मेरठ जोन ने जब एसएसपी को सम्मानित करते हुए उनकी वर्दी पर स्वर्ण चिन्ह लगाया तो जनपदवासी गौरवान्वित हो उठे और फूले नही समाये।
आजादी के अमृत महोत्सव के बीच मनाएं गये 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को पुलिस सेवाओं में सराहनीय योगदान एवं शौर्य के लिए प्रशंसा चिन्ह यानी स्वर्ण चिन्ह से सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को स्वर्ण चिन्ह उनके उत्कृष्ट कार्याे के लिए प्रदान किया गया है।
पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने जब स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की वर्दी पर लगाया तो जनपदवासी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्वर्ण चिन्ह मिलने से फूले नहीं समाए। पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने वर्दी पर स्वर्ण चिन्ह लगाने के बाद एसएसपी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।