दुस्साहस- ब्लास्ट से हिला थाना- तुरंत गेट कर दिए गए बंद- बोले ACP
अमृतसर। इस्लामाबाद थाने के भीतर हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस स्टेशन के गेट तुरंत बंद कर दिए गए। खालिस्तानी आतंकी के साथी गैंगस्टर के नाम से इस ब्लास्ट को लेकर एक ऑडियो एवं सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है।
मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में इस्लामाबाद थाने के भीतर ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आई है। धमाका होने के तुरंत बाद पुलिस द्वारा थाने के गेट बंद कर दिए गए। इस ब्लास्ट को लेकर एसीपी जसपाल सिंह ने कहा है कि कोई ब्लॉस्ट नहीं हुआ है, केवल आवाज आई है, इसकी जांच चल रही है, सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंचे हैं।
उधर थाने के भीतर हुए ब्लास्ट को लेकर खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पासियां के साथी गैंगस्टर जीवन फौजी के नाम से सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो सामने आया है, जिसमें ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया है है कि पंजाब पुलिस लोगों के ऊपर नाजायज तरीके से FIR दर्ज कर रही है। थाने के भीतर हुआ धमाका इसी का जवाब है। उसने लिखा है कि यह तो केवल ट्रेलर है पूरी फिल्म रिलीज होना अभी बाकी है।