थाने में खड़े वाहनों की हुई नीलामी- प्राप्त हुए लाखों रूपये

थाने में खड़े वाहनों की हुई नीलामी- प्राप्त हुए लाखों रूपये

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा थाना प्रांगण में खड़े लावारिस एवं सीज शुदा 14 वाहनों को नीलाम कराया गया है। नीलाम हुए वाहनों से लाखों रूपये की धनराशि प्राप्त हुई है।


न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली से सम्बन्धित वर्ष 2012 से 2021 तक 14 अभियोगों से संबंधित लावारिश/सीज शुदा 14 चार पहिया/दो पहिया वाहनों को नीलाम कराये जाने हेतु न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसमें में उपजिलाधिकारी शामली, क्षेत्राधिकारी नगर, आरटीओ शामली, प्रभारी निरीक्षक आदर्शमण्डी सम्मिलित थे।


संयुक्त टीम की उपस्थिति में वर्ष 2012 से 2021 तक 14 अभियोगों से संबंधित लावारिश/सीज शुदा 14 वाहन (03 चार पहिया व 11 मोटरसाइकिल) को नीलाम कराये जाने हेतु दिनांक 11 जून 2022 को थाना प्रांगण में बोली दाताओं के साथ मूल्याकन कर नीलामी कराई गई, जिसमें 03 मोटसाइकिलों का मूल्याकन अधिक होने के कारण उनकी नीलामी नही हो सकी, जिनकी नीलामी अग्रिम आदेश में सुनिश्चित कराई जायेगी। नीलाम हुए वाहनों से कुल 105500/- रुपये धनराशि प्राप्त हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top