पोर्न दिखाकर नाबालिक से रेप की कोशिश- पब्लिक ने किया ऐसा हाल

मेरठ। पानी भरने के लिए पहुंची नाबालिक लड़की को पोर्न फिल्म दिखाकर अधेड़ ने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। इसी दौरान नाबालिक की छोटी बहन ने यह सब देख लिया और वह दौड़ती हुई अपनी मां को लेकर मौके पर पहुंच गई। आरोपी की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप है कि सेटिंग कर पुलिस ने अधेड़ को छोड़ दिया। पंचायत ने अब आरोपी को घर बेचकर जाने का फरमान सुनाया है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पिल्लोखडी चौकी क्षेत्र के रहने वाले अधेड़ शहजाद के घर में पड़ोसी की बेटी पानी भरने के लिए गई थी। इसी दौरान शहजाद के दिमाग का शैतानी कीडा बुलबुलाया जिसके चलते उसने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया और उसे पोर्न फिल्म दिखाकर उससे रेप की कोशिश की। इसी दौरान नाबालिक की छोटी बहन ने शहजाद को यह सब हरकतें देख लिया। वह दौड़ती हुई तुरंत अपने घर पहुंची और मां को सारी बात बताई। नाबालिक की मां दौड़ती हुई शहजाद के घर पहुंची और अपनी बच्ची को दरिंदे के हाथों रेप का शिकार होने से बचाया।

इस दौरान हुए शोर-शराबे को सुनकर दौड़े लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित किशोरी की मां का आरोप है कि पुलिस ने अफजाल नामक नेता के कहने पर सेटिंग करते हुए आरोपी को भगा दिया है। बृहस्पतिवार की देर रात इस मामले को लेकर बैठी पंचायत में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को मकान बेचकर मोहल्ला छोड़कर जाने की सजा सुना दी है।