हत्या प्रयास- चार साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
भरतपुर। राजस्थान में करौली सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में चार साल से फरार दस हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ईनामी एवं वांछित अपराधीयों के खिलाफ जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई में फायरिंग कर हत्या के प्रयास में जिला सवाईमाधोपुर से चार साल से फरार दस हजार रूपये के बदमाश लखन गुर्जर निवासी थाना महावीरजी जिला करौली हाल रोडकला थाना सदर करौली को गंभीर नदी की गहरी खाईयों से गिरफ्तार किया गया है।
बदमाश के रोंडकला स्थित रिहायसी मकान पर दबिश के समय पुलिस टीम को देखकर वह मकान के पास गंभीर नदी की गहरी खाईयों में भाग गया जिसे एक किलोमीटर तक पीछा कर दबोच लिया गया।
Next Story
epmty
epmty