अवैध खनन रोकने गए IAS पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश- खेत में घुसकर बची..

अवैध खनन रोकने गए IAS पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश- खेत में घुसकर बची..

मुरादाबाद। नदी पर किए जा रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पहुंचे आईएएस अधिकारी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। अफसर ने किसी तरह मौके से भाग कर गन्ने के खेत में घुसते हुए अपनी जान बचाई है। लेखपाल की तहरीर पर रेत माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस अब आरोपी और उसके गुर्गों को तलाश रही है।

दरअसल ट्रेनी आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा अपने साथ तहसीलदार और पुलिस टीम को साथ लेकर भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी के किनारे किए जा रहे अवैध खनन को रोकने के लिए छापामार कार्रवाई करने पहुंचे थे।

मौके पर हाइड्रा मशीन के माध्यम से रेत का खनन करते हुए उसे दो ट्रैक्टरों की मदद से ढोकर ठिकाने पर पहुंचा जा रहा था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की टीम ने जब छापामार कार्यवाही की तो अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे लोगों ने टीम के ऊपर हमला बोल दिया।

रेत माफिया ने छापा मार कार्यवाही करने वाले जॉइंट मजिस्ट्रेट की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए उन्हें जान से मारने की कोशिश की। आईएएस अधिकारी समेत टीम ने किसी तरह गन्ने के खेत में घुसकर अपनी जान बचाई, रेत माफिया और उसके गुर्गों ने खेत में भी टीम पर गन्नों को हथियार बनाते हुए उनसे हमला बोला।

सूचना पर पहुंची अतिरिक्त फोर्स ने रेत माफिया को दौड़ा लिया और मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली तथा एक हाइड्रा मशीन अपने कब्जे में ले ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रेत माफिया और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमों का गठन किया है। एसपी देहात की अगवाई में पुलिस की टीम में अब रेत माफिया और उसके गुर्गो की तलाश में जुटी है।

Next Story
epmty
epmty
Top