दिनदहाड़े लेखपाल के बच्चों के अपहरण का प्रयास- बदमाशों से भिड़ी मां

दिनदहाड़े लेखपाल के बच्चों के अपहरण का प्रयास- बदमाशों से भिड़ी मां

कानपुर। कार से उतरकर पानी पीने के बहाने पहुंचे 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लेखपाल के बच्चों के अपहरण का प्रयास किया। बदमाशों के साथ भिड़ी मां ने मदद के लिए जब शोर मचाया और बच्चे भी चीख पुकार करने लगे तो खुद के ऊपर संकट आया देखकर बदमाश वारदात को अंजाम दिए बगैर भाग खड़े हुए। दिनदहाड़े लेखपाल के बच्चों के अपहरण की यह कोशिश मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

कानपुर के नारामऊ में तैनात मूल रूप से पतारा निवासी लेखपाल आलोक तिवारी के मकान के सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो के अंतर्गत असलहा धारी चार बदमाश पानी मांगने के बहाने लेखपाल के घर पहुंचते हैं। इसके बाद बाहर खड़े बदमाश मौके की तांक में लग जाते हैं जैसे ही उन्हें आसपास कोई दिखाई नहीं देता है तो वह फुर्ती दिखाते हुए एक के बाद एक करके लेखपाल के घर में घुस जाते हैं और बच्चों को अपहरण करके ले जाने का प्रयास करते हैं।


इसी बीच लेखपाल की पत्नी अरुणा शोर मचाते हुए बदमाशों के साथ मुकाबला करते हुए भिड़ जाती है। बच्चों की चीख-पुकार जब आसपास के लोगों को सुनाई देती है तो बदमाश उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही पकड़े जाने के डर से मौके से फुर्ती दिखाते हुए भाग खड़े होते हैं।

बदमाशों के जाने के बाद लेखपाल को जब मामले की जानकारी मिलती है तो वह पुलिस को सूचना देते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस लेखपाल के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालती है, जिसमें चार बदमाश उनके घर में घुसते और बाहर भागते साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top