बॉर्डर पर बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश- पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

बॉर्डर पर बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश- पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

नई दिल्ली। ट्रकों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर शंभू बॉर्डर पर पहुंचे किसानों द्वारा बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश किए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गले दागे हैं। आंसू गैस के गोल दागते ही मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई है। पुलिस की इस कार्यवाही से अब हालात और अधिक तनाव पूर्ण हो गए हैं।

मंगलवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से निकलकर हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे किसानों द्वारा जब आगे बढ़ने के लिए वहां की गई बेरिकेडिंग को तोड़ने के प्रयास किए गए तो मौके पर भारी संख्या में मौजूद हरियाणा पुलिस ने बेरिकेडिंग तोड़ रहे किसानों की तरफ आंसू गैस के गले दाग दिए हैं, जिसके चलते हालात और अधिक तनाव पूर्ण हो गए हैं।

आंसू गैस के वातावरण में फैलते ही बॉर्डर पर पहुंचे किसान इसकी चपेट में आने से बचने के लिए मौके से भाग खड़े हुए। जिससे बॉर्डर पर अफरा तफरी जैसे हालात बन गए हैं। आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद अब कुछ देर में बड़ी संख्या में अन्य किसानों के सीमा पर जुटने के आसार लगाए जा रहे हैं।

उधर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि सरकार हमारे साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है जबकि आंदोलन करना हमारा लोकतांत्रिक हक है। लेकिन हमें आंदोलन से रोका जा रहा है और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स बन किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि हरियाणा एवं पंजाब के बीच की गई सरकार की किले बंदी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे पंजाब और हरियाणा भारत के राज्य ना होकर अलग-अलग देश है।

Next Story
epmty
epmty
Top