दुस्साहस-दबिश देने गई पुलिस पर शराब तस्करों का हमला

दुस्साहस-दबिश देने गई पुलिस पर शराब तस्करों का हमला

नई दिल्ली। अवैध शराब तस्करों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए छापामारी करने आई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों की पिटाई करते हुए आरोपी महिला एक कांस्टेबल का मोबाइल लेकर फरार हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया है। इस वारदात में साथ देने वाली आरोपी की पत्नी की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

दरअसल महरौली थाने में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र और सुनील 14 मार्च की रात को गश्त करने के लिए निकले थे। इस दौरान जहाज महल के सामने वाली गली में दीपक नाम का एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिसकर्मियों ने दीपक को पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे। इसी दौरान आरोपी ने शोर मचाकर अपनी पत्नी को बुला लिया। आरोपी की पत्नी कोमल ने आते ही पुलिस पर हमला बोल दिया। दोनों पति पति ने मिलकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान कोमल कांस्टेबल सुनील का मोबाइल छीनकर फरार हो गई। अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के आने पर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन लेकर फरार भी कोमल की तलाश कर रही है।














Next Story
epmty
epmty
Top