दबिश देने गई पुलिस पर हमला- दरोगा पर भारी पडी महिलाएं- फाड़ी वर्दी
हापुड। वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची पुलिस जैसे ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके चली। वैसे ही गुस्साए परिजनों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे पुलिस में भगदड़ मच गई। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस के कब्जे से वारंटियों को छुड़ा लिया। बाद में 3 महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस दोबारा से गांव में पहुंची और दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी बचे तीन आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
रविवार को थाना प्रभारी बहादुरगढ़ हरि कुमार ने बताया है कि क्षेत्र के गांव गंदूनगला के रहने वाले जितेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, मनोज कुमार और विजयपाल सिंह के खिलाफ पिछले दिनों मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। संबंधित मामले में आरोपी जेल से छूट कर बाहर आ गए थे। इसके बाद से आरोपी न्यायालय में तारीख पर उपस्थित नहीं हो रहे थे।
बीते दिनों अदालत द्वारा न्यायालय में पेश नहीं हो रहे आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी करते हुए पुलिस को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया। अदालत से मिले आदेशों के बाद गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस को जीतेंद्र, मनोज और सुखबीर घर पर ही मिल गए। पुलिस ने उन्हें अदालत द्वारा जारी किए वारंट की जानकारी दी और गिरफ्तार करके थाने ले जाने लगी।
इसी दौरान आरोपी महिला वंदना, गीता और पूनम ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और एसआई सत्यवीर सिंह की फर्जी भी हाथापाई करते हुए फाड़ दी। इस दौरान हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। हमला होने पर पुलिस ने थाने पर जानकारी दी, थाने से गांव में पहुंची पुलिस ने वारंटियों के ऊपर हमला करने वाली तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जीतेंद्र, गीता तथा वंदना को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए आरोपियों को संबंधित अदालत में पेश किया जा रहा है।