हथियार तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला- भागकर बची जान

मेरठ। महानगर के भूमिया पुल पर एक हथियार तस्कर को दबोचने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों के ऊपर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया। दोनों सिपाहियों ने भीड़ की पकड़ से छूटकर किसी तरह थाने पहुंचते हुए अपनी जान बचाई। बाद में मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स आरोपी हथियार तस्कर को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाने के दो सिपाही विनीत एवं विजय सादी वर्दी में महानगर के भूमिया पुल पर रविवार की देर रात हथियार तस्कर मुजाहिद को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान आरोपी ने अपने अपहरण का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना स्थल पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हथियार तस्कर को दबोचने के लिए पहुंचे दोनों सिपाहियों पर हमला बोल दिया। भीड़ के चंगुल से किसी तरह छूट कर दोनों सिपाहियों ने अपनी जान बचाई और सीधे थाने पहुंचे। बाद में मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स हथियार तस्कर के मकान पर दबिश देते हुए उसे हिरासत में लेकर थाने आ गई। जहां अब पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। उधर पुलिस मारपीट होने की बात को छिपाने का प्रयास कर रही है। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि थाना पुलिस भूमिया पुल से एक हथियार तस्कर को उठाकर थाने लाई है। उन्होंने पुलिस पर हमले की बात से इंकार किया है क्योंकि इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिल पाई है।