किसान पर हमला- गला फाड़कर सारा खून पी गया जंगली जानवर

बुलंदशहर। जंगल में बने घर के भीतर सो रहे किसान के ऊपर जंगली जानवर ने हमला बोल दिया। इस दौरान जब ग्रामीण की मौत हो गई तो जंगली जानवर ने किसान के गले पर वार किया और उसे फाड़ कर किसान का सारा खून पी गया। घटना के बाद आसपास के इलाके के ग्रामीणों में खून पीकर चलते बने जंगली जानवर की दहशत पैदा हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जनपद बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद ताहरपुर में रहने वाला किसान बसंता सिंह जंगल में मकान बनाकर रह रहा था। रविवार की देर रात जब वह अपने घर में सो रहा था तो जंगल से निकलकर आए जानवर ने बसंता सिंह के ऊपर हमला बोल दिया। किसान की जब मौत हो गई तो हमला करने वाले जंगली जानवर ने किसान का गला फाड़ा और उसके शरीर का सारा खून पी गया।
सोमवार की सवेरे जंगल में गए ग्रामीणों ने जब किसान को इस अवस्था में मरा हुआ देखा तो उनमें बुरी तरह से दहशत फैल गई। तत्काल ही आहार थाना पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। उधर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंचकर मामले की जांच करेगी।