ग्राम प्रधान के घर में छिपे गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

ग्राम प्रधान के घर में छिपे गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रधान के घर में छिपे गैंगस्टर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम के ऊपर प्रधान और गैंगस्टर ने हमला बोल दिया। जिसके चलते पुलिस में भगदड़ मच गई। बाद में मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गैंगस्टर मौके से भागने में कामयाब रहा है।

जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश की अगुवाई में गांव निर्धना के रहने वाले दानिश की गिरफ्तारी के लिए ग्राम प्रधान आलम के घर पहुंची थी। पुलिस को जानकारी हासिल हुई थी कि गैंगस्टर को ग्राम प्रधान ने अपने घर के भीतर शरण दे रखी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में जब उप निरीक्षक ओंकार नाथ व अन्य पुलिसकर्मी बुधवार की देर रात ग्राम प्रधान आलम के मकान पर गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंचे तो दरवाजा खटखटाने के बावजूद ग्राम प्रधान ने अपने मकान का दरवाजा नहीं खोला।

पुलिस ने काफी जद्दोजहद करते हुए दरवाजा खुलवाया और ग्राम प्रधान के घर में छिपे दानिश को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान ग्राम प्रधान एवं वारंटी गैंगस्टर दानिश ने पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके ऊपर हमला बोल दिया।

इस दौरान ग्राम प्रधान ने गैंगस्टर दानिश को मौके से भगा दिया। बाद में सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ ग्राम प्रधान आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top