दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने पहुंचे पुलिस पर हमला- आरोपी छुड़ाया
मुरादनगर। पूरी तरह से निरंकुश हुए लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए हमला कर दिया। पुलिस को बंधक बनाते हुए पब्लिक ने दुष्कर्म के आरोपी को छुड़ा लिया। इस मामले में पांच नामजद समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जनपद गाजियाबाद की टीला मोड पुलिस शुक्रवार की देर रात मुरादनगर स्थित पाइप लाइन पर ईंट भट्टे पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। मुरादनगर के पाइपलाइन मार्ग पर बहादुरपुर स्थित ईंट भट्टे पर जैसे ही दरोगा विजय कुमार, कांस्टेबल सोनू बालियान, कांस्टेबल पुनीत, कांस्टेबल योगेंद्र तथा महिला कांस्टेबल खुशबू बालियान समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर घेराबंदी करते हुए जब दुष्कर्म के आरोपी जितेंद्र नगर उर्फ जब्बार को पकड़ लिया और वह उसे अपने साथ ले जाने लगी तो उसी समय जब्बार ने शोर मचा दिया।
जब्बार की आवाज को सुनते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और उन्होंने अपने हाथों में ईंट, पत्थर तथा लाठी डंडे लेकर हंगामा करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी।
पुलिस का मुकाबला करते हुए पब्लिक ने पूरी टीम को तकरीबन 1 घंटे तक बंधक बनाते हुए उनसे अभद्रता और मारपीट की। सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस जब बंधक बनी टीम की मदद के लिए मौके पर पहुंची तो पुलिस के साथ अभद्रता, मारपीट और बंधक बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए। इस दौरान जब्बार भी उनके साथ भागने में कामयाब रहा।
दरोगा विजय कुमार की तहरीर पर अब इस मामले में जितेंद्र नागर उर्फ़ जब्बार, हरीश नागर, कुलदीप नागर, अनुज नागर, सत्ते नागर समेत की 35 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को बंधक बनाने वाले आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है।