अपराध पर वार-वध के लिए गोवंश ले जा रहे 4 तस्कर गिरफ्तार

अपराध पर वार-वध के लिए गोवंश ले जा रहे 4 तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गौ हत्या और गोवंश की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही थाना पट्टी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लगभग एक दर्जन गोवंश के अलावा 3 भैंस और एक डीसीएम बरामद हुई है। बरामद हुए पशुओं को वध के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर गोवंश की तस्करी और गौहत्या के मामलों के खिलाफ अभियान चला रही थाना पट्टी के उप निरीक्षक सुभाष चंद तिवारी ने अपने सहयोगियों की टीम के साथ थाना क्षेत्र के उड़ाईयाडीह चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रहे उपनिरीक्षक सुभाष चंद तिवारी ने अपने सहयोगियों की मदद उड़ाईयाडीह चौराहे पर सामने से आ रहे डीसीएम वाहन को जांच पड़ताल के लिए रुकवाया।

पुलिस के हाथ देने का इशारा किये जाने के बाद चालक ने डीसीएम की रफ्तार बढ़ाकर मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डीसीएम रुकवा ली और उसकी जांच पड़ताल की। डीसीएम के भीतर 8 गोवंश लदे हुए थे। जबकि 3 भैंस भी डीसीएम में तस्करों ने लाद रखी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला सुखपाल नगर निवासी साहेब अली पुत्र अजमत अली, जनपद सुल्तानपुर के थाना चांदा क्षेत्र के गांव मरछे निवासी फूल चंद्र मौर्य पुत्र राम सुमिरन मौर्य, जनपद प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के दयालगंज निवासी सतीश चंद्र मौर्य उर्फ बंटी पुत्र सभाजीत मौर्य तथा दयालगंज के ही केदार मोर्य उर्फ लल्ला पुत्र रमापति मौर्य को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी की गई और चारों तस्करों को जेल भेज दिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से गोवंश की तस्करी करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top