भ्रष्टाचार पर प्रहार,खालापार चौकी प्रभारी एवं 4 सिपाही लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुएएक युवक से अवैध उगाही के मामले में फंसे खालापार चौकी प्रभारी के अलावा चार सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। पीड़ित युवक की ओर से की गई शिकायत के बाद कराई गई जांच में मामला सही पाए जाने पर एसएससी द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया है।
बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक थाने अवैध उगाही के मामले में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली की खालापार चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा के अलावा चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने पीड़ित से लेकर चौकी पर खड़ी की गई स्कूटी को भी वापस कर दिया है। पीड़ित युवक द्वारा आरोप लगाया गया था कि खालापार चौकी पुलिस ने एक युवक को गांजे की तस्करी में जेल भेजने की धमकी देकर उससे अवैध रूप से एक लाख रूपए ऐंठ लिए थे। आगे भी युवक से दो लाख रुपए दिए जाने की मांग पुलिस की ओर से की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किए गए चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा के स्थान पर उप निरीक्षक राकेश शर्मा को खालापार में चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया है। एसएसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार के जरिए धन इकट्ठा करने में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में चौतरफा हड़कंप मच गया है।