भ्रष्टाचार पर प्रहार- जीएम, प्रबंधक एवं अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार पर प्रहार- जीएम, प्रबंधक एवं अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

करनाल। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के बावजूद अफसर रिश्वत लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हैफेड के महा प्रबंधक के साथ प्रबंधक एवं अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए तीनों रिश्वतखोरों के कब्जे से तकरीबन 12: 50 लाख रुपए की धनराशि बरामद हुई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के बाद अब अफसर में हड़कंप मचा हुआ है।

शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तरावड़ी हैफेड़ के जनरल मैनेजर प्रदीप को साढे तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उसकी निजी कार के भीतर से तलाशी लिए जाने पर 5 लाख 46 हजार रुपए बरामद हुए हुए हैं।।।

अकाउंटेंट अजय के कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपए और मैनेजर धर्मवीर की कार के भीतर से एसीबी द्वारा छापामार कार्रवाई में 2 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों के कब्जे से एसीबी टीम द्वारा 12:50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पकड़े गए तीनों अफसर ने 36 लाख 50 हजार रुपए के पेंडिंग बिल को पास करने की एवरेज में 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top