एटीएम बदलकर उड़ा लेते थे नोट- अब चढ़े पुलिस के हत्थे
हापुड़। पलक झपकते ही एटीएम बूथ पर नकदी निकालने के लिए पहुंचे व्यक्ति का कार्ड बदलकर बाद में उसके खाते से नकदी उड़ा लेने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस में साइबर क्राइम पर करारा प्रहार किया है।
शनिवार को एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा की गई प्रेस वार्ता में बताया गया है कि जनपद में अपराध एवं साइबर संबंधित अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सेल तथा हापुड नगर पुलिस ने एटीएम बूथ के अंदर भोले भाले लोगों को उलझाकर उनके एटीएम बदलने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इनके कब्जे से 17000 रूपये नगद, 75 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन तथा एक महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार भी बरामद की गई है । चारों लोग बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम अलाउद्दीन पुत्र जहूर, शहजाद पुत्र इलियास, मोहम्मद साबिर पुत्र खुर्शीद आलम, सलमान पुत्र छोटन बताया है। पकडे गये बदमाशों ने बताया कि हम लोग जनपद गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़ जाकर एटीएम के पास अपनी गाड़ी लगा देते थे और जिन लोगों पर एटीएम चलाना नहीं आता, उन लोगों से हम अपना एटीएम बदल लेते थे।
उन्होंने बताया कि हमारा एक साथी ड्राइवर सीट पर रहता था और बाकी तीन लोग एटीएम के अंदर आदमी को बहलाने फुसलाने में लग जाते थे और उसका एटीएम बदलकर तुरंत वहां से भाग निकलते थे। उन्होंने बताया कि हमने हापुड़ रेलवे रोड पर स्थित उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक एटीएम बूथ पर एक व्यक्ति के 27450 रूपये निकाले थे। इसी प्रकार एक युवती का एटीएम बदलकर 20500 रूपये निकाले थे। आज सुबह से ही हम हापुड़ में एटीएम की घटना को अंजाम देने वाले थे।