पुलिस को टहलते हुए मिले थे अतीक के दोनों बेटे- भेजा गया बाल सुधार गृह
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद के दोनो बेटों को प्रयागराज में शनिवार को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
गौरतलब है कि धूमनगंज थाने की पुलिस की तरफ से दाखिल सीजेएम कोर्ट में यह जानकारी दी गयी। पुलिस ने कोर्ट को बताया, मोहम्मद एजम और मोहम्मद आबाम चकिया इलाके में टहलते हुए मिले थे। नाबालिग होने के कारण दोनो को खुल्दाबाद सुधार गृह भेजा गया है।
अतीक अहमद की पत्नी शाइसता परवीन ने अदालत में पिछले दिनों शिकायत दर्ज करायी थी कि उमेश हत्याकांड के बाद उनके दो नाबालिग बेटों को पुलिसकर्मी उठा ले गये थे। तब से उनका कोई पता नहीं चल रहा है।
गौरतलब है कि तीन मार्च शुक्रवार को भी कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें पुलिस की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर सीजेएम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि थाने से अधूरी रिपोर्ट दाखिल की थी। शनिवार को दोबारा पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। इस पर शनिवार को धूमनगंज पुलिस ने पूरी रिपोर्ट दोबारा पेश की। पुलिस की तरफ से आख्या दी गयी कि दोनो बेटों को नाबालिग होने के कारण सुधार में रखा गया है।