अतीक का बेटा अली खोलेगा राज- रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी
प्रयागराज। नैनी जेल में बंद चल रहे माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे अली से उसके पेट में दफन राज जानने के लिए पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही पुलिस की ओर से अली को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी।
प्रयागराज में दिनदहाड़े घर में घुसकर अंजाम दिए गए उमेश हत्याकांड के कुछ और सुराग एवं महत्वपूर्ण राज हासिल करने के लिए प्रयागराज पुलिस नैनी जेल में बंद चल रहे माफिया डॉन अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इसके लिये पुलिस की ओर से जल्दी ही अली को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की जाएगी। जानकारी मिल रही है कि उमेश हत्याकांड में रिमांड पर लिए जाने वाले अली अहमद से पूछताछ कर पुलिस कुछ और सुराग हासिल होने की उम्मीद कर रही है।
पुलिस का कहना है कि नैनी जेल में बंद अली अहमद जेल में रहने के बावजूद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रखने में शामिल था। उमेश पाल और उनके दो सरकारी अंगरक्षकों की हत्या करने से कुछ दिन पहले अतीक अहमद के शूटर नैनी जेल में बंद अली अहमद से मिलने के लिए गए थे। शूटर साबिर, गुलाम एवं गुड्डू मुस्लिम स्वयं को अली अहमद का दोस्त बताकर जेल में उससे मिलने के लिए गए थे और काफी देर तक गुफ्तगू करने के बाद बाहर निकले थे। इस दौरान अली अहमद ने उमेश पाल की हत्या की बाबत शूटरो को कुछ टिप्स भी दिए थे।
गौरतलब है कि माफिया डॉन अतीक अहमद का दूसरा बेटा अली अहमद 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में नैनी स्थित जेल में बंद चल रहा है। अतीक अहमद का एक अन्य बेटा असद अहमद पिछले दिनों पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया था जबकि उमर अहमद राजधानी लखनऊ की जेल में बंद चल रहा है। माफिया डॉन अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं। पुलिस ने एक नाबालिग बेटे को छोड़कर अन्य सभी को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बना रखा है।